नशे की गोलियां खिलाकर 4 साल तक युवक ने किया रेप, मुकदमा हुआ दर्ज

हरिद्वार/सिडकुल
11 नवंबर 2024।

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले की एक महिला ने एक युवक पर चार साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शाहजहांपुर से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना पुवायो शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को हुई थी। इससे पहले वह पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र में रहती थी। जहां सुधीर शुक्ला उसे लगातार नशे की गोलियां खिलाकर चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। आरोप लगाया कि नशे में होने के कारण उसे दुष्कर्म का पता नहीं चल सका। सामान्य स्थिति में जब सुधीर ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो उसने विरोध किया। तब सुधीर ने अश्लील वीडियो-फोटो उसे दिखाकर वायरल करने की धमकी दी।

आरोप है कि फिर उसे डरा-धमकाकर सिडकुल क्षेत्र में आने के बाद भी उससे दुष्कर्म किया। किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इससे परेशान होकर वह कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी है।

शाहजहांपुर से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर पर सिडकुल थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here