हरिद्वार/रुड़की
22 दिसम्बर 2024।
हरिद्वार पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 80 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई।
हरिद्वार पुलिस मुस्तैदी से काम करते हुए लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद भी शहर से लेकर देहात तक नशातस्कर नशे के रूप में मौत बेच रहे हैं।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हनुमान मंदिर से झोपड़ी तिराहे की तरफ ट्यूबवेल के पास से अभियुक्त मोनिश पुत्र इरशाद निवासी मकान नंबर 787 रविदास मार्ग निकट मंगलौर अड्डा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 80.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली गंग नहर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।