नशातस्कर गिरफ्तार, स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

बाबर खान

हरिद्वार/ज्वालापुर

09 जुलाई 2024

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नशातस्करों के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए एक नशा तस्कर को29.15 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है।

बीते कल 08 जुलाई को आरोपी सोनू कुमार पुत्र बाबू राम निवासी मोहल्ला रामपुर निकट रविदास मन्दिर के पास कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को लालपुल नहर पटरी के पास से 29.15 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ पकड़ा गया।

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक विकास रावत, कां044 सुनील शर्मा, कां0838 अमित गौड,उप निरीक्षक रणजीत तोमर(ANTF), हेड कांस्टेबल राजवर्धन(ANTF), हेड कांस्टेबल मुकेश(ANTF), हेड कांस्टेबल सुनील(ANTF) शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here