हरिद्वार/भगवानपुर 20 दिसम्बर 2024।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को सार्थक बनाने में हरिद्वार पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा प्रहार करते हुए 17 ग्राम स्मैक के साथ एक नशातस्कर को दबोच कर जेल भेज दिया है।
जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान निवादा जाने वाले रास्ते से अभियुक्त आदिल पुत्र भूरा निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को 17 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। उसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद की गई। थाना भगवानपुर में विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।