हरिद्वार 19 नवंबर 2024।
हरिद्वार पुलिस ने अवैध चरस के धंधे में संलिप्त 01 अभियुक्ता को दबोच कर उसके कब्जे से करीब 03 किलो चरस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 19.11.24 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चैकिंग के दौरान चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास एक महिला स्कूटी से आ रही थी।
पुलिस टीम को देखते ही महिला वापस मुडने लगी जिस पर पुलिस टीम को शक होने पर महिला का पीछा कर कुछ दूरी पर पकड लिया।
महिला कांस्टेबल ने महिला को चैक किया तो महिला के पास 02 किलो 992 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्ता महिला ने खुद को काली माता मन्दिर वाली गली नजीबाबाद जिला बिजनौर निवासी बताया।