नववर्ष जश्न पर हुडदंग मचाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

Reporter-Jainul ansari

हरिद्वार। नववर्ष 2024 के जश्न को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को सबक सिखाने को हवालात पहुचाया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं

शहर में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर में देर रात तक डीजे की धुन पर झूमने के लिए जगह-जगह डीजे की बुकिंग कर ली गई है। 31 दिसंबर की शाम से शहर में जश्न की शुरुआत हो जाएगी। रात 12 बजे से न्यू ईयर का जश्न देर रात तक जारी रहेगा। पुलिस ने भी जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष योजना बना ली है। पुलिस की नजर खासतौर पर हुड़दंगियों पर रहेगी, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हैं।

ज्वालापुर कोतवाली, रानीपुर कोतवाली, हरिद्वार कोतवाली, रुड़की कोतवाली, मंगलौर कोतवाली,भगवानपुर कोतवाली और सभी थाना क्षेत्र इलाकों में प्रमुख चौराहों के साथ ही हाईवे पर भी पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगे। नशे की तस्करी रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जाएगी।

सभी शहरवासियों से अपील है कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे।

एल्कोमीटर से होगी चेकिंग

शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमें एल्कोमीटर से भी चेकिंग करेंगी। क्षेत्राधिकारियों के साथ ही थाना-कोतवाली प्रभारी निगरानी रखेंगे। पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे। पुलिस का ज्यादा जोर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने पर रहेगा।

नए साल के जश्न को लेकर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शराब पीकर अगर किसी ने हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। शांतिपूर्वक तरीके से नए साल का जश्न मनाया जाए-प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here