धोखाधड़ी: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने वाले 05 नटवरलाल गिरफ्तार, दूसरे की जमीन दिखाकर साढ़े तीन लाख हड़पे

हरिद्वार/भगवानपुर
06 नवंबर 2024।

हरिद्वार पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन धोखाधड़ी के आरोप में 05 नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये हड़प लिए।

आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर नाम व पते बदलकर जमीन के फर्जी मालिकों को रजिस्ट्री के दौरान किया खड़ा

 

फर्जी भू-स्वामी और गवाहों को तैयार करने में जितेन्द्र पेंटर की रही अहम भूमिका

 

दूसरे की जमीन दिखाकर खरीदार से 3,50,000/- रुपये हड़पे

बीते 08 सितम्बर को बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया कि राहुल व मुकेश ने जमीन दिलाने के नाम पर उससे 3,50,000/- रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़प लिए। थाना भगवानपुर पर नामजद मु0अ0सं0 704 / 2024 पंजीकृत किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी थाना भगवानपुर पुलिस ने दिनांक 5/11/24 को थाना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो से नामजद आरोपी राहुल कुमार व मुकेश को पकड़ा गया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ में प्रकाश में आये आरोपी सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर, अंकित पुत्र सुन्दर व जितेन्द्र पुत्र बलजीत निवासी गण मोहल्ला कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को बड़ा रविदास मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर आरोपी राहुल कुमार व मुकेश ने बताया कि हमने बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची गयी थी। जिसमें हमे ठीक ठाक मुनाफा हुआ था एवं बालेश्र्वर द्वारा इन्हें और जमीन बेचने के लिये कहा गया था। जिस खाते व खसरे नम्बर की जमीन आरोपियों द्वारा बालेश्र्वर को बेची गयी थी उसी खाते व खसरे में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानो व उसके लडको के नाम पर थी। जो आरोपियों के रिश्तेदार हैं। मुनाफा कमाने के लिए जब आरोपियों ने ज्ञानो व उसके लडको को जमीन बेचने के लिये कहा गया जमीन मालिकों ने जमीन बेचने से मना कर दिया। हाथ से मुनाफा निकलता देख आरोपियों ने नकली भूस्वामी बनाने का निर्णय लेते हुए मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेन्द्र पेंटर से सम्पर्क किया और भूस्वामी एवं उसके बेटों के स्थान पर फर्जी आदमी लाने का काम दिया गया।

इस दौरान आरोपियों ने बालेश्वर व उसके पार्टनर अफजल से 3.50 बीघा बेचने का सौदा 3,50,000.00 रु0 में तय किया। जिस पर अफजाल ने अलग-अलग बार में कुल एक लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से राहुल के खाते में डाले गये एवं शेष 2,50,000.00 रु0 नगद दिये गये।

रजिस्ट्री के दिन जितेन्द्र पेंटर अपने साथ सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित, बिजेन्द्र, महफूज व 01 महिला को लेकर आया व इसके बाद क्रमशः सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित व महिला के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार, सुनील कुमार व ज्ञानो निवासी गण डाडा पट्टी अंकित किए गए एवं बालेश्र्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई।  फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री करने के आरोप में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here