धोखाधड़ी: जमीन बेचने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7

हरिद्वार। जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 32 लाख की रकम हड़प ली।

कोतवाली ज्वालापुर में मदन लाल पुत्र स्व0 कन्हैया लाल निवासी काली माता मंदिर बहादराबाद ने सूचना दी कि रमेश नाथ पुत्र चेला श्री महंत शिवनाथ निवासी लाल मंदिर कॉलोनी  ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा ऊंचा पुल लाल मंदिर स्थित मंदिर की जमीन को अपना बताकर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 32 लाख रुपये हड़प लिये और पैसे मांगने पर वापस मना कर दिया। इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 63/2024 धारा 406.420 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश पर दिनांक 18/05/2024 को कोतवाली पुलिस ने रमेश नाथ पुत्र चेला श्री महंत शिवनाथ निवासी लाल मन्दिर ज्वालापुर को पीठ बाजार ज्वालापुर से गिरफ्तार का लिया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here