धोखाधड़ी: कूटरचित दस्तावेज बनाकर प्लाट अपने नाम करने के आरोपी को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से दबोच लाई

हरिद्वार/ज्वालापुर

11 नवंबर 2024।

 

फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने के नाम करने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने रोहिणी दिल्ली से दबोच लिया।

बीते वर्ष 23 नवंबर को नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार रोशनाबाद निवासी व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में 04 आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता की मां के साथ धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम करना व गली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर ईनामी/वांछितों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आज दिनांक 11/11/2024 को वांछित आरोपी शिवा पुत्र मुरली निवासी गंगा विहार कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को रोहिणी दिल्ली से दबोचने में कामयाबी हासिल की। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, का0 संदीप कुमार, का0 नवीन छेत्री शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here