नवाज अब्बासी,
हरिद्वार/मंगलौर। कोतवाली मंगलौर के अलग अलग क्षेत्रों से दो सटोरियों को दबोचा गया है।
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा गुंडा तत्व के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे, आदेश के अनुपालन में मंगलौर क्षेत्र में दिनांक 19.3.24 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा पुलिस टीम को सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे निर्देश में गठित टीम द्वारा दिनांक 19.3.2024 को दो आरोपियों नफीस पुत्र शरीफ निवासी निवासी कस्बा पीरगड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को 1160 रुपए नगद सट्टा पर्चा के साथ और शमी पुत्र वाहिद निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर को
₹1220/- नगद सट्टा पर्चा के साथ अलग अलग स्थान से दबोचा गया।
जिसके संबंध में कोतवाली मंगलौर पर धारा 13 जी अधिनियम अलग-अलग अभियोग तहत पंजीकृत किये जिसके विरुद्ध अन्य विधि कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम-
1-HC मनोज मिनांन
2- कांस्टेबल 574 बालवीर
3-C कांस्टेबल उत्तम
4-C दिनेश शर्मा