नवाब अली
हरिद्वार/लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने 02 अभियुक्तों को जिला हरिद्वार की सीमा से बाहर कर जिला बिजनौर उ0प्र0 में रवाना किया है। दोनों अभियुक्तों को 30-30 दिन तक जनपद सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी है।
समयावधि के अन्दर जिला हरिद्वार में नहीं करेगा प्रवेश दी गयी हिदायत, तड़ीपारो को ढोल नगाड़े के साथ जनपद से किया बाहर
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार सहिता के दृष्टीगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद सीमा से बाहर करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 02 अभियुक्तों अकरम उर्फ भोला पुत्र अहसान अली व वाजिद पुत्र ताहिर निवासी सुल्तानपुर लक्सर को जनपद की सीमा से बाहर करते हुए समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई।
श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार महोदय के आदेश के क्रम में अभियुक्तगण उपरोक्त को 30-30 दिवस के लिए जिला बदर का आदेश प्राप्त हुआ।