बाबर खान हरिद्वार/रानीपुर 04 सितम्बर 2024।
हरिद्वार पुलिस ने 02 मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
बीते 01 सितंबर को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी महिला से दो अज्ञात बाइक सवार झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले जाने गए थे। महिला की तहरीर के आधार पर 02 अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 343/24 धारा 304(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रानीपुर पुलिस ने सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरे चैक कर गैस प्लान्ट के पास यूकेलिप्टिस बाग से 02 अभियुक्तों गोविन्द पुत्र मुन्नु सिहं निवासी कस्बा कोठरा थाना नगीना जिला बिजनौर उ०प्र० हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार और राजा पुत्र नन्दू निवासी बेहडखेड़ा थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ०प्र० हाल निवासी डैंसो चौक सिडकुल हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त बाइक व छीने गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। गौरतलब बात ये है जनपद में ज्यादातर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी पाए जा रहे है।