हरिद्वार/ज्वालापुर 18 जून 2024।
ज्वालापुर की हरिलोक कालोनी में घर के बाहर टहल रही एक बुजुर्ग महिला से सोने के कंगन लूटकर दो बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए। बुजुर्ग महिला के विरोध करते हुए नीचे गिरने से चोट भी लग गई। इस घटना से कॉलोनी में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना मंगलवार सुबह तकरीबन पांच बजे की बताई जा रही है। कालोनी में रहने वाले ललित रस्तौगी की बुजुर्ग मां रोज की तरह मंगलवार सुबह अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रही थी। घर के बाहर पहले से ही घात लगाये बैठे दो युवकों ने उन्हें दबोच लिया। बुजुर्ग महिला हाथ से सोने के कंगन उतारने का विरोध करती रही। दोनों बदमाश हाथ से कंगन निकालने में कामयाब होकर फरार गए। छीनाझपटी के दौरान महिला नीचे गिरकर चोटिल हो गई।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।