हरिद्वार/लक्सर
9 अक्टूबर 2024।
हरिद्वार के लक्सर में तीन बाइक सवार युवकों ने बस स्टैंड पर खड़े युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक की जान बाल बाल बची। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, लक्सर में बाइक सवार तीन युवकों ने बस स्टैंड पर खड़े युवक पर कई राउंड गोलियां चला दी। युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। दिनदहाड़े गोली चलने से की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
हमारे यहाँ हर प्रकार के सैकेंड हैंड 📱मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जाते है और एक्सचेंज भी होते हैं।
📢नोट- फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
आज ही विजिट कीजिये
⬇️⬇️⬇️
MOBILE मण्डी शिवालिक पेट्रोल पम्प नियर ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी मनीष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी आदित्य निवासी केहड़ा के साथ लक्सर-रुड़की तिराहे के निकट बस स्टैंड पर खड़ा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर तमंचों से गोलियां चला दी। उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और बताया कि बाइक पर सवार तीनों युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी कला गांव निवासी उदयवीर, आशु व काली थे। उदयवीर बाइक चला रहा था। उसके पीछे बैठे आशु व काली ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठे होते देख बाइक सवार युवक मौके से भाग गए। युवक ने कहा कि आरोपी उससे रंजिश रखते है। जिसके चलते गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया।
लक्सर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।