दर्दनाक हादसा: कंटेनर से टकराई कार के उड़े परखच्चे, छः छात्र-छात्राओं की मौत, एक छात्र घायल

उत्तराखंड/देहरादून
12 नवंबर 2024।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा हृदयविदारक हादसा हो गया। देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास एक इनोवा कार की कंटेनर टक्कर हो गई, जिसमें 6 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई।एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक इनोवा कार में सवार सात छात्र-छात्रायें एक साथ देर रात कार से घूमने के लिए निकले थे। कार बल्लूपुर चौक से कैंट की ओर जा रही थी। ओएनजीसी चौक के पास एक कंटेनर से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि टकराने के बाद कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया। कंटेनर से टकराने के बाद कार गलत दिशा में लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में फंसे छात्रों की हालत भी देखने लायक नहीं थी। एक छात्र की गर्दन धड़ से अलग हो गयी, सड़क से गुजरने वाले लोग भी हादसे को देख कर सकते में आ गए। कार में सवार तीन छात्र व तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गयी। एक छात्र सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आशियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष
गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर कैंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को अस्पताल पहुचाया, मृतको के शव को मोर्चरी में भेज गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

मृतकों की पहचान गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड 23वर्ष,अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड 24 वर्ष, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून उम्र 20 वर्ष,ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड देहरादून के रूप में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here