थार की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर ट्राली, एक की मौत,आरोपी पुलिस की हिरासत मे
रूडकी । रुड़की-मंगलौर बाईपास पर एक थार गाड़ी ने आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा पलटी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गई। थार सवार दंपती को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
रविवार सुबह लक्सर के गढ़ी संघीपुर निवासी वकील, मुंसब व सादिक ट्रैक्टर-ट्राली से हरिद्वार बाईपास पर सोलानी नदी के पास अपने खेतों में जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली सोलानी नदी पुल के पास पहुंची तो दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार थार ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर कर पलट गई।
हादसे में ट्रैक्टर सवार वकील, मुंसब व सादिक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हादसे में थार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने थार सवार दंपती निवासी दिल्ली को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान घायल गढ़ी संघीपुर निवासी वकील की मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। रूडकी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।