तीन हत्यारोपी गिरफ़्तार, लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

बाबर खान

हरिद्वार/लक्सर

11 जुलाई 2024।

बीते दिनों बहादरपुर खादर में अशोक सैनी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान अशोक सैनी की मृत्यु हो गई थी। इस हत्याकांड 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस जाँच में सामने आये 03 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक से लूटी लाइसेंसी पिस्टल, 04 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

बीते 02 जुलाई को वादिनी सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी बहादरपुर खादर ने उसके पति को लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करने व मोबाइल, पिस्टल लूटकर ले जाने के संबंध में 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3), 115(2), 61(2) बीएनएस दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा 02 आरोपियों अमरीश व गुरमीत को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दौराने विवेचना अजय पुत्र शुक्रिया का नाम प्रकाश में आने पर अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से घटना में शामिल अन्य 03 अभियुक्तों कंवरपाल उर्फ भोला पुत्र बारु निवासी बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, राजीव पुत्र कवरपाल उर्फ भोला निवासी बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार व अजय पुत्र शुक्रिया निवासी धर्मुपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को मृतक से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, 04 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचा गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त को तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here