बाबर खान हरिद्वार 15 दिसम्बर 2024।
हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में हुई लूट का जी आर पी पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खुलासा करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में नकली पिस्टल(खिलौना) से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को अल सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही पसेंजर ट्रैन में अज्ञात लुटेरों ने यात्रियों को डर धमका कर नकदी व अन्य सामान लूट लिया था। जिस पर प्रभव शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गली न०-06 महावीर नगर फिरोजाबाद ने जी आर पी को एक तहरीर दी गई थी कि सुबह सवेरे ट्रेन न0 04361 हरिद्वार- ऋषिकेश पैसेन्जर के जनरल कोच मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेलवे स्टेशन मोतीचूर के के बीच पांच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा डरा धमकाकर लूट की गई है।इतना ही नहीं उन पर और उनके दोस्त को रॉड, चाकू और तमंचे से डरा धमकाकर उनसे मोबाइल फोन पर्स और नगदी लूट कर फरार हो गये। लूट की सूचना से जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया था पुलिस ने आनन फानन में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच तेज शुरू कर दी थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड पी रेणुका देवी निर्देशनानुसार व स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड हरिद्वार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में चार टीमो का गठन किया गया था । जीआरपी व एसओजी की संयुक्त टीमो को अभियुक्तगणो की तलाश हेतु दिल्ली, एनसीआर, सहारनपुर, क्षेत्रो मे रवाना किया गया, गठित टीमो द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर सम्भावित स्थानो के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए सीसीटीवी व मैन्युअली पुलिसिंग के माध्यम से 05 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने के 24 घण्टे के अन्दर को स्टेशन गाजियाबाद से वास्ते पूछताछ लाया गया। पूछताछ मे अभियुक्तों ने ट्रैन में लूट की वारदात को स्वयं उनके द्वारा अंजाम दिया जाना कबूल किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 11दिसंबर की रात्रि मे श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र मे भी 04 दुकानो का शटर डकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। इसके अतिरिक्त अन्य मुकदमो के सम्बन्ध मे भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों अंश शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी गौतमबुध्द पार्क किरायेदार राहुल का मकान थाना मझौला जिला मुरादाबाद, दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलडा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ,प्रदीप पाल पुत्र रमेशपाल निवासी ग्राम-भोला, थाना सिसोली जिला बरेली, विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिह निवासी ढकिया भूढ थाना- गजरौला जिला अमरोहा, सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा, थाना स्योहारा जिला बिजनौर के कब्जे से पुलिस को
नकली पिस्टल( असली दिखने जैसा), 01 सरिया(रॉड), रुपये 1700/- नगद,वादी का आधार कार्ड,
01 मोबाइल फोन(इंफीनिक्स) बरामद हुए हैं।
घटना के खुलासे में पुलिस टीम में अनुज सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार,
उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी (एसओजी जीआरपी), उ0नि0 जसंविन्दर सिह (आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार), अ0उ0नि0 अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार, हे0 का पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार, हे0 कानि0 कुलदीप सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार, हे0 कानि0 संजय बुटोला थाना जीआरपी हरिद्वार, कानि0 राहुल हसन मिर्ज़ा थाना जीआरपी हरिद्वार, कानि0 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार, कानि0 विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार, कानि0 इफ्तिखार थाना जीआरपी हरिद्वार, हे0 कानि0 अमित शर्मा (एसओजी जीआरपी), कानि0 दीपक चौधरी(एसओजी जीआरपी), कानि0 मनोज कुमार (एसओजी जीआरपी), कानि0 विनित चौहान(एसओजी जीआरपी ) शामिल रहे।