ट्रक में चालक का शव मिलने से सनसनी

 उमर खान 

हरिद्वार 30 मई2024। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के गले में फंदा मिला लेकिन खुदकुशी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। युवक की शिनाख्त अंकुश राणा ट्रक चालक के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात अंकुश राणा (27) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम दियारा, थाना डिवाई, बुलंदशहर अपने ट्रक में एमआरएफ कंपनी के टायर लेकर सिडकुल क्षेत्र में आया था। देर रात होने के कारण उसने ट्रक को गोदाम में खड़ा कर दिया।
गुरुवार की सुबह ट्रक जब माल लेकर कंपनी नहीं पहुंचा तो कर्मचारी गोदाम में देखने पहुंचे तो ट्रक के अंदर चालक का शव देखकर उनके होश उड़ गए। कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल की जाँच पड़ताल कर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here