Cloudbrust: टिहरी में बादल फटने से भारी नुकसान, कई गांवों में भूस्खलन से मकान ढहे, 4 दिन का येलो अलर्ट

बाबर खान,22अगस्त 2024।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।  प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। उत्तराखंड के टिहरी जिले की घनसाली तहसील में मंगलवार रात को बादल फटने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कुछ मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए। कई मकान गिर गए हैं और कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

घनसाली तहसील क्षेत्र में 8- गांवों में नुकसान की आशंका है। भारी बारिश से घनसाली के घुत्तु सबसे ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की बात कही है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 21 से लेकर 25 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने उत्तराखंड में 21 से लेकर 25 तक जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

2 मकान और 3 गौशालाएं मलबे की भेंट
घनसाली के रानीडांग, जोगियाना, भाटगांव, घुत्तु, भिलंग, समणगांव, वीना, देवलिंग और कांडा गांवों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। मलबा आने से तीन गौशालाओ में सात पशु जिंदा दफन होना बताया जा रहा हैं। कई पैदल रास्ते और खेत बह गए हैं।

प्रभावित लोगों को राजकीय इंटर कालेज और नवजीवन आश्रम में ठहराया गया है।

वही विनयखाल क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन और भूधसाव हो गया हैं। बोल्डर सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

उधर नैनीताल जिले के  मेंदू, सिंदवाल, गवाना मल्ला, कंडार गांव, सटियाला, बगर, चक्रगांव और हिंद कूड़ा में भी बादल फटने की खबर है। बादल फटने से इन इलाकों में कितना नुकसान हुआ है इसकी सूचना नहीं मिल पाई है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के कोटाबाग में मंगलवार देर शाम फतेहपुर नाले में पानी के तेज बहाव में एक मोटरसाइकिल सवार बह गया। बचाव टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here