मामूली कहासुनी में तैश में आकर जीजा ने काटी साले की नाक, जीजा को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोडा में मामूली बात को लेकर जीजा और साले कहासुनी हो गई। बात कहासुनी से लेकर मारपीट और खून खराबे तक पहुंच गई। जीजा ने गुस्से में धारदार हथियार से साले पर हमला कर दिया जिससे की नाक कट गई। साले को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जीजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोडा गांव निवासी महमूद की बेटी की शादी करीब दो साल पहले सहारनपुर जिले के रहने वाले रहीस के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है।रहीस के साले का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी बहन को परेशान करते है। रहीस की पत्नी और उसके बेटे की तबियत खराब थी। इसीलिए वो कुछ दिन पहले अपने मायके आ गई थी।



         विज्ञापन



बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार (कल) को रहीस अपनी पत्नी और बेटे को लेने अपनी ससुराल सिकरोडा गांव आया था, लेकिन मायके वालों ने भेजने के मना कर दिया। उनका कहना था कि उनकी बेटी और नाती की तबयित ठीक नहीं है, जब उनकी तबयित ठीक हो जाएगी तो ले जाना। आरोप है कि रहीस नहीं माना और वो अपने बेटे को लेकर जाने लगा। इसी बात को लेकर रहीस और उसके साले जुल्फिकार के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रहीस ने अपने साले जुल्फिकार उर्फ मानू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में जुल्फिकार की नाक कट गई और वो लहुलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजन जुल्फिकार को रूड़की सिविल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जुल्फिकार को भर्ती कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रहीस को हिरासत में लिया।



          विज्ञापन



भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने का कहना है कि आरोपी उनकी हिरासत में है, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here