चार शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक बरामद

 बाबर खान, आईक्यू न्यूज़24x7 

हरिद्वार/भगवानपुर। हरिद्वार पुलिस ने  अन्तर्राजीय शातिर दुपहिया वाहन चोरों पर कड़ा प्रहार करते हुए चोरी की हुई 05 मोटर साइकिल के साथ 04 वाहन शातिर चोरो को धर दबोचा है।

बीती 23 मई को गुलशाद पुत्र मंजूर गाँव दरियापुर दयालपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार की मो0सा0 संख्या uk07v-8910 व प्रकाश कुमार निवासी दुर्गा कालोनी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर को अज्ञात ने चोरी कर लिया था। जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 412/24 व मु0अ0स0 413/24 वनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

और  वसीम अहमद निवासी शेरपुर शाहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार की मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर को 24 मई को किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम बिनारसी मस्जिद के सामाने से चोरी कर ले जाने के संबंध में मु0अ0स0 416/24 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। साथ ही 24 मई को जनक सिह निवासी भटटा राणा प्रताप कालोनी गली न0 03 ग्राम पंचायत छुटमल पुर जि0 सहारनपुर उ0प्र0 की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर दिनांक 02/05/2024 किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम रायपूर चौक राधेश्याम भौजनालय के सामाने से चोरी कर ले जाने के संबंध में मु0अ0स0 417/24 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

जनपद स्तर पर लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी।

टीमों द्वारा समय -समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटना स्थलों से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए।
इसी घटनाक्रम में विगत दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह -जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक 25 मई को दौराने चैंकिग ग्राम रायपुर के पास से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखे मोटरसाइकिल सवार लडको को आवाज देकर रूकने को कहा गया तो नही रूके मोटरसाइकिल पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने की चक्कर मे नीचे गिर गये तथा पुलिस टीम दोनो को पकड लिया नाम पता पूछने पर अपना नाम नौशाद पुत्र इकबाल अहमद निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर  हाल निवासी गोल कोठी रायपुर थाना भगवानपुर व सुहेल पुत्र इरफान निवासी मौ0 मल्लूपुरा बताया गया चालक से मोटरसाइकिल के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा।

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो से बरामद मोटरसाइकिल के बारे मे बताया की यह हमने रायपुर चौक राधेश्याम भौजनालय के सामाने से चुराई थी मौके पर बरामद मोटरसाईकिल का मुआयना किया गया तो  सुपर स्पलेण्डर जिस सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 417/24 बनाम अज्ञात पंजीकृत है सख्ती से पूछताछ मे बताया की हम दोनो अलग –अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करने का काम करते है चोरी की गई मोटरसाइकिल को हम किसी सुनशान स्थान पर छुपाकर रख देते है व सौदा होने पर हम राह चलते लोगो को औने –पौने दामो मे मोटर साईकिल बेचकर पैसे आपस मे बांट लेते हैl

आरोपियों की निशादेही पर चोरी की गई 03 अन्य मोटर साईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद की जिसमे 1. बजाज प्लेटिना  सम्बन्धित मु0अ0सं0 412/24, 2. सुपर स्पेलन्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0 413/24 , 3. स्पेलन्डर जिसके बारे में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया कि यह वाहन भी कुछ समय पूर्व हमने थाना बहादरबाद से चुरा कर यहां लाया गया है।

मुकदमो से सम्बन्धित सभी मोटरसाइकिल बरामद होने पर जुर्म धारा 411/34 आईपीसी की बढौतरी की गई।

वहीं चैंकिग के दौरान दिनांक 25 मई को पुलिस टीम ने बिनारसी गांव के पास से अंकुल पुत्र श्री प्रवीन व सादिक पुत्र सैय्याद निवासीगण ग्राम बिनारसी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को स्पेलेण्डर  मोटरसाइकिल सहित पकड लिया मोटरसाइकिल पर नम्बर प्लेट ना होने के करण इंजन चैसिस नम्बर से सर्च किये जाने पर उक्त मोटरसाइकिल मु0अ0स0 416/24 से सम्बन्धित होना पाया गया।

बरामदगी के आधार नियामनुसार धारा 411,34 भादवि की बढ़ोतरी किया गया।

थाना बहादराबाद क्षेत्र से चोरी हुयी बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थाने को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here