हरिद्वार/पिरान कलियर 23 नवंबर 2024।
बीती रात बहादराबाद कलियर मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। कार आग का गोला बन गई।
देर रात सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल धनौरी रोड थाना क्षेत्र कलियर पहुंची। हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग करते हुए कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं कार के पेट्रोल टैंक को फटने से बचाया। आग लगने से अर्टिगा कार 90% जल गयी।
वाहन स्वामी ने बताया कि निजी वाहन से हरिद्वार से कलियर आने के दौरान धनोरी से आगे कलियर की ओर वाहन से बहुत तेजी से धुआं निकलने लगा। कार सवार जैसे ही कार से नीचे उतरे तो वाहन ने अचानक आग पकड़ ली।
फायर टीम में लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन रविन्द्र सिंह शामिल रहे।