खेतों की रखवाली कर रहे किसान की हाथी ने पटक-पटक कर की जान, ग्रामीण इलाके में भय का माहौल

बाबर खान

हरिद्वार/रूडकी। हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव के रहने वाले किसान को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। आसपास खेतो की रखवाली कर रहे किसान चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और हाथी को वहां से भगाया। घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के किसानो में डर बना हुआ हैं





जनपद हरिद्वार के क्षेत्रो में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन जंगली हाथी जंगल से निकल कर किसानों के खेतों में फसल बरबाद करते रहते हैं। आबादी क्षेत्रो में भी हाथी व अन्य वन्यजीव चहल कदमी करते देखे जाते रहते हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार, बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर टोंगिया निवासी धर्मू भगत (65) रविवार की रात अपनी खेत पर रखवाली करने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि रात में किसी समय खेत में एक हाथी घुस आया। आहट होने पर धर्मू की आंख खुल गई और हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान हाथी ने उन्हें पटक पटककर मार दिया। पास के खेत में रखवाली कर रहे कुछ किसान चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को वहां से भगाया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

इस घटना में किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने वन चौकी पर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया और हादसे के लिए वन विभाग को दोषी ठहराया और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है। वन विभाग का कहना है कि नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।

सूचना पर पहुची पुलिस ने समझाबुझा कर मामले को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मामला भी शांत कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here