बाबर खान
हरिद्वार
12 जुलाई 2024।
हरिद्वार जनपद के खानपुर ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जो शिक्षक से जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।
खानपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरी गांव में तैनात शिक्षक निर्दोष कुमार के खिलाफ किसी ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत की जांच खानपुर खंड शिक्षाधिकारी अयाजुद्दीन (बीईओ) को सौंपी गई थी। पीड़ित शिक्षक निर्दोष कुमार ने आरोप लगाया था कि बीईओ अयाजुद्दीन क्लीन चिट दिए जाने की बात कहकर बार-बार उनसे पैसे की मांग कर रहा है। शिक्षक ने परेशान होकर इसकी शिकायत देहरादून विजिलेंस को कर दी। जांच में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार कर शुक्रवार को खानपुर पहुंची। इसके बाद शिक्षक निर्दोष कुमार खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय गए। खंड शिक्षाधिकारी ने उनसे 10 हजार रुपए देने की मांग की जैसे ही शिक्षक ने उन्हें पैसे दिए, वैसे ही विजिलेंस की टीम ने बीइओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी बीईओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही उसकी संपत्ति की जांच की तैयारी चल रही है। विजिलेंस की टीम आरोपी बीईओ अयाजुद्दीन को अपने साथ देहरादून ले गई।