कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन वारंटियों को दबोचा

हरिद्वार/रूडकी। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने माननीय न्यायालय से जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशित प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कोतवाली गंगनहर द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित रवाना किया गया।
दिनांक-31.03.2024 को पुलिस टीम द्वारा वारंटी पप्पू पुत्र धर्मवीर संबंधित एन0बी0डब्लू0 वाद सं0 1266/21 को उसके ग्राम सुनहरा से धर दबोचा।

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा वारंटी सावेज पुत्र इसरार निवासी ग्राम पाडली गुर्जर थाना कोतवाली गंगनहर सम्बन्धित एन0बी0डब्लू0 वाद सं0 398/2021 को ग्राम पाडली गुर्जर से पकड़ा गया।

तत्पश्चात दिनांक-01.04.2024 को वारंटी अंकित पुत्र विमल कुमार निवासी म0न0 217 निकट रविदास मन्दिर पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित एन0बी0डब्लू0 वाद सं0 2146/21 को पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की से पकड़ा गया।

नाम पता वारंटी
1- पप्पू पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सुनहरा थाना कोत0 गंगनहर, हरिद्वार।
2- सावेज पुत्र इसरार निवासी ग्राम पाडली गुर्जर थाना को0 गंगनहर, हरिद्वार।
3-अंकित पुत्र विमल कुमार निवासी म0न0 217 निकट रविदास मन्दिर पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की थाना कोत0 गंगनहर, हरिद्वार।

पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 अशोक सिरसवाल
2- उ0नि0 विपिन कुमार
3- अपर उ0नि0 कान्ता प्रसाद
4- हे0का0 सन्दीप कुमार
5- का0 रणवीर सिंह
6- का0 दिलवर सिंह
7- का0 राकेश राणा
8- का0 मनदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here