केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड/केदारनाथ

17 मई 2025।

उत्तराखंड के केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग के
दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार यात्री सकुशल बच गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एम्स ऋषिकेश से मेडिकल इमरजेंसी के लिए जा रहे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति बन गई। हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूट जाने के चलते यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गए। यह हेलीकॉप्टर एक महिला श्रद्धालु को एयर रेस्क्यू करने के लिए संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत के चलते पायलट ने स्थिति को भांपते हुए मुख्य हेलीपैड से पहले ही एक सुरक्षित समतल स्थान पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी।

 पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा!
श्री केदारनाथ धाम में एक महिला श्रद्धालु को एयर रेस्क्यू करने पहुंची संजीवनी हेली एंबुलेंस को तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने समय रहते स्थिति को भांपा और मुख्य हेलीपैड से पहले सुरक्षित समतल स्थान पर सफल लैंडिंग कर… pic.twitter.com/PxMYUpiFlh— DM Rudraprayag (@DmRudraprayag) May 17, 2025

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here