हरिद्वार 14 नवंबर 2024।
बड़ा मुनाफा कमाने के लिए चमोली से हरिद्वार चरस की खेप ला रहे एक व्यक्ति को हरिद्वार पुलिसव ANTF की संयुक्त टीम ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
नशा तस्करी रोकने को हम लगातार प्रयासरत हैं और भी जो लोग इसमें शामिल हैं सभी को जेल भेजा जाएगा – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
बीते कल कोतवाली रानीपुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी जमालपुर को जाने वाले रास्ते से तस्कर खिलाफ सिंह पुत्र स्व0 गोबिंद सिंह ग्राम वादुक थाना घाट जनपद चमोली को दबोचकर उसके कब्जे से 402 ग्राम अवैध चरस (कीमती करीब ₹1,00,000/-) व चरस बेचकर कमाये गई नगदी ₹2400/- बरामद की गयी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को अपने गांव के ही गाढ़-गधेरों के आस-पास उगे भांग के पौधों से उनकी पत्तियो को मसलकर तैयार कर बेचने का काम करता था। किसी ने उसे बताया कि प्लेन के एरिया में जैसे देहरादून, हरिद्वार में जाकर बेचने से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है तो वह माल तैयार कर हरिद्वार आ गया।
लेकिन तेजतर्रार व सतर्क हरिद्वार “रानीपुर व एएनटीएफ” पुलिस ने खिलाफ सिंह को पकड़ लिया और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली रानीपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, उ0नि0 विकास रावत, का0 संजय रावत, का0 सुरेन्द्र एवं ANTF टीम से उ0नि0 रणजीत तोमर, हे0का0 राजवर्धन, हे0का0 मुकेश, का0 सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।