पिरान कलियर मेला में खोया मासूम देहरादून से मिला, परिजनों ने हरिद्वार पुलिस प्रकट किया आभार

बाबर खान, संपादक आईक्यू न्यूज़ हरिद्वार

हरिद्वार/पिरान कलियर। विगत 03 माह पूर्व कलियर मेले के दौरान 02 वर्ष का बच्चा रिहान पुत्र असरफ निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ मेले के दौरान खो गया था। जिसके संबंध में थाना कलियर पर मु0अ0स0 280/23 धारा 363 आईपीसी दर्ज किया गया था। बच्चे की तलाश में पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए आस पास तथा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के आस पास पतारसी सुरागरसी की गई, तथा भीड़ भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए साथ ही DCRB के माध्यम से भी प्रयास किए गए।

कल 16 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्टर/इस्तहार देखकर के सौदागर सलीम खान निवासी क्लीमेंटटाउन देहरादून द्वारा विवेचक SI हेमदत्त भारद्वाज को अवगत कराया कि पोस्टर से संबंधित बच्चा उनके पास है।

घटना के दिन बच्चा पैदल रोता हुआ पीपल चौक के पास मिला था अनवरी खातून और सौदागर खान नामक भाई बहन ने बच्चे की दशा को देखते हुए बच्चे को अपने पास ले लिया और खोया पाया केंद्र में ले जाकर अनाउंसमेंट करवाया किंतु अत्यधिक भीड़ के कारण कोई परिजन नही मिला।

चूंकि बच्चे की स्तिथि काफी दयनीय थी तो उनके द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश की गई परंतु सफलता नहीं मिली जिस पर उन्होंने  बच्चे को अपने घर क्लीमेंटटाउन देहरादून ले आये।

उसके बाद उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से, समाचार पत्र में छपवाकर परिजनों की ढूंढ खोज के प्रयास किए जा रहे थे। दिनांक 14/01/24 को सौदागर के किसी परिचित द्वारा कलियर में बच्चे का पोस्टर देखकर सौदागर को सूचित किया, जिस पर सौदागर सलीम द्वारा पोस्टर पर अंकित विवेचक SI हेमदत्त भारद्वाज को सूचित किया गया।

पुलिस द्वारा बच्चे को देहरादून से बरामद कर, परिजनों को सूचित कर, CWC देहरादून में पेश कर सौदागर सलीम खान, अनवरी खातून से विस्तृत पूछताछ करके, बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

3 महीने बाद अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। परिजनों ने जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here