कमेटी के जमा पैसों को सट्टे में हार कर, पुलिस को दी झूठी लूट की सूचना

लूट की सूचना पर तहकीकात करने पहुंची मंगलौर पुलिस ने किया दूध का दूध पानी का पानी

112 पर कॉल कर बाइक सवार बदमाशों पर लगाया था डंडे से वार कर 22 हजार लूटने का आरोप

कमेटी के जमा पैसों से खेला था सट्टा, आधे पैसे हारने पर रचा था षड़यंत्र

हरिद्वार/रूडकी 06 मार्च। मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांगत कल दिनांक 05.03.2024 को 112 के माध्यम से संजय निवासी ताशीपुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि 11:00 बजे के आसपास ताशीपुर रोड पर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने शिकायतकर्ता के सिर पर डंडे से वार किया और ₹22000 लूट लिए। डंडे के वार के कारण वह अपनी बाइक सहित खेत के किनारे गिर गया और बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो उसने खुद को भार्गव अस्पताल रुड़की में पाया।

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मंगलौर अमरचंद शर्मा पुलिस बल के साथ पूछताछ के लिए शिकायतकर्ता संजय के घर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई तो प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हुआ। मामले में शक की एक वजह ये भी थी कि घर पर रोजमर्रा की तरह साधारण माहौल था।

मौके के गवाहों और शिकायतकर्ता को अस्पताल ले जाने वाले लोगों के साथ-साथ शिकायतकर्ता को गहन पूछताछ हेतु थाने लाया गया। काफी देर पूछताछ करने से यह बात निकल कर सामने आई के संजय और उसको अस्पताल ले जाने वाले ने लूट की झूठी सूचना देने का प्लान बनाया क्योंकि जो पैसे कमेटी से एकत्र करके बैंक में जमा करने के लिए ले जाने थे उसमें से आधे पैसे संजय एक दो दिन पूर्व सट्टे में गंवा चुका था। झूठी सूचना देने का उद्देश्य यही था कि भावना में बहकर संजय की मां वह रुपए जमा कर दे।

पूरा घटनाक्रम सामने आने पर झूठी सूचना देने वालों के दोनों लड़कों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। यदि लूट की इस घटना को जल्दी नही खोला जाता तो ये धीरे धीरे तुल पकड़ जाती क्योंकि घटना लूट की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here