हरिद्वार/थाना पथरी 02 नवंबर 2024।
थाना पथरी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर छापेमारी करते हुए हरिद्वार पुलिस ने मौके से अवैध कच्ची शराब बरामद की और हजारों हजार लीटर लाहन नष्ट किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस ने आज दिनांक 02.11..2024 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कि गयी ।
पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बाण गंगा किनारे छापेमारी कर मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद किए व मौके पर 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।
मौके से 02 अभियुक्तगण सुनील पुत्र करण व नानक पुत्र रणजीत
निवासीगण ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी जनपद हरिद्वार भाग निकले। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पथरी पर आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। नामजद फरार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।