कच्ची शराब की कसीदगी करते पति-पत्नी दबोचे, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

 मुन्तज़िर अली 

हरिद्वार/लक्सर /खानपुर 14 जून 2024।

नशा तस्करों के विरुद्व जनपद के  सभी क्षेत्रो में हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में घर के आंगन में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए पति-पत्नी को मौके पर दबोच लिया।

बीते कल कोतवाली लक्सर पुलिस टीम ने दो आरोपियों फूल सिंह पुत्र सुरजा निवासी वार्ड नम्बर 2 सिमली लक्सर हरिद्वार व महिला पत्नी फूलसिंह निवासी उपरोक्त (पति-पत्नी) को सिमली गांव में अपने घर के बाहर आंगन में अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करते दबोच लिया मौके से पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद किये गये व 50 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।



वहीं बीते 13 जून को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 01 अभियुक्त को इंदिरा बस्ती से 26 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया।

उधर खानपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त रमेश पुत्र सुमेर निवासी ग्राम चन्दपुरी खुर्द थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते हुए चन्दपुरी खुर्द गाँव से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 195/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here