एसएसपी के निर्देश पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में छात्राओं को जागरूक करने के लिए पुलिस ने जागरुकता गोष्ठी आयोजित की, E-FIR, नशे के दुष्परिणामों व साइबर फ़्रॉड की दी जानकारी

हरिद्वार/ज्वालापुर

14 अक्टूबर 2024।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आमजन से संवाद कर उन्हे जागरुक करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर से उ0नि0 ललिता चुफाल एवं उनकी टीम ने आज दिनांक 14/10/2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में छात्राओं को जागरूक करने के लिए जनजागरुकता गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित छात्राओं को अवैध मादक पदार्थ के सेवन के दुष्परिणाम की जानकारी, उत्तराखंड पुलिस एप के कंटेंट गौरा शक्ति के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर की जा रही रोकधाम, E-FIR द्वारा अपराधों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित साईबर क्राईम का शिकार होने पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी साझा की गई।

गोष्ठी में छात्रों द्वारा गौरा शक्ति एवं आपातकालिन नंबर का प्रयोग करने सहित अपने मन में उठ रहे विभिन्न सवालों को पूछा गया जिनका उपस्थित टीम द्वारा समाधान करते हुए उन्हे उत्तर दिए गए। छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन के लिए भी जागरुक करते हुए किसी भी अपरिहार्य स्थिति में मदद की जरूरत पड़ने पर पुलिस का आपातकालीन नंबर प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here