उप उपचुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक लाख की नकदी बरामद

हरिद्वार/मंगलौर

29 जून 2024।

आगामी 10 जुलाई को मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर FST एवं SST टीम द्वारा सख्त चैकिंग कर संदिग्ध वाहनों से लगातार अवैध रूप से ले जाई जा रही नगदी व नशीली सामग्री बरामद की जा रही है।

आज दिनांक 29 जून को चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर SST पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र तोमर, SST टीम प्रभारी विकास गौतम द्वारा चैकिंग के दौरान कार सफारी रंग काला को रोका गया।

उक्त वाहन से धनराशी ₹100000/- (एक लाख रुपये मात्र) संदिग्ध अवस्था में बरामद होने पर जब पूछताछ की गई तो चालक देव ज्योति देवनाथ पुत्र श्री दीपक देवनाथ निवासी दीपगंगा अपार्टमेंट्स सिडकुल हरिद्वार कोई भी वैद्य प्रपत्र, बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम द्वारा मौके पर बरामद धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here