ईद उल अजहा की नमाज अदा कर देश प्रदेश के अमन चैन के लिए की दुआएं

हरिद्वार। ज्वालापुर ईदगाह में कुर्बानी के त्यौहार ईद उल अजहा (बक़रीद) की नमाज आज सुबह 9:00 बजे अदा की गई। ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। ईदगाह परिसर लोगो से खचाखच भर गया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए। ईद उल अजहा की नमाज अदा कराने के बाद मौलाना अब्दुल वाहिद ने देश और प्रदेश की तरक्की, खुशहाली, आपसी सौहार्द और अमन चैन के लिए दुआएं कराई। ईदगाह के अलावा ईद उल अजहा की नमाज ज्वालापुर में मस्जिदों में भी अदा की गई।



विज्ञापन



मौलाना अब्दुल वाहिद  ने मुस्लिम समाज से खास अपील करते हुए कहा की कुर्बानी इस्लाम का एक अहम फरीजा है।
ईद उल अजहा के दिन अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी की जाती है वीडियो बनाकर इसकी नुमाइश ना करे। कुर्बानी करते समय दूसरे समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कुर्बानी के बचे हुए मांस के अवशेषों को इधर उधर ना फेंके।

वहीं ईदगाह कमेटी की तरफ से अपील की गई कि सभी समुदायों को ख्याल रखते हुए कुर्बानी पर्दे में करे। मांस के बचे हुए अवशेषों को इधर उधर न फेंकें, नगर निगम द्वारा लगाई गई गाड़ियों में ही डाले। कुर्बानी की फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें।





 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here