बाबर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर
16 जुलाई 2024।
ज्वालापुर में आज मुस्लिम सेवा संगठन, खिदमत ए ख़ल्क़ व इस्लामिया क़ादरी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सबील-ए- इमाम हुसैन का आयोजन जामा मस्जिद के सामने कटहरा बाजार ज्वालापुर में किया।
आयोजकों ने बताया कि सबील-ए-इमाम हुसैन के रूप में इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करते हैं। उन्होंने बताया कि आज से तकरीबन 1400 साल पहले यज़ीद ने कर्बला के मैदान में पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों के साथ उनके 6 माह के बच्चे तक का पानी बन्द कर दिया था। इसलिए मुहर्रम के दिनों में यह सबील-ए-इमाम हुसैन लगाया गया है। ताकि कोई प्यासा ना रहे। सबील में बडी संख्या में राहगीरों ने ठंडा पेय पीकर अपनी प्यास बुझाई।
इस मौके पर
नदीम अली, महानगर अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन, आजाद कादरी, सलीम ख्वाजा़, गुलबहार अहमद खां, अरशद अंसारी, समीर अंसारी, मुख्तयार खान आदि शामिल रहे।