इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, चालीस लाख की धोखाधड़ी कर हुआ था फरार

हरिद्वार/रूडकी। हरिद्वार पुलिस और S.T.F. की संयुक्त टीम ने एकबार  फिर अपना कमाल दिखाया है। 40 लाख की धोखाधड़ी में फरार चल रहे ₹15000/- का ईनामी बदमाश को दबिश देकर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दो साल से लगातार ठिकाने बदल रहा था ।

दो वर्ष पूर्व दिनांक 16.6.2022 को श्रीमती सुमन पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी शेखपुरी रुड़की ने कोतवाली गंगनहर पर तहरीर देकर बताया गया था कि इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद व जावेद मलिक ने उसको मौत का भय दिखा धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए हड़प लिए।शिकायत पर कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 444/2022 धारा 420/120बी आईपीसी बनाम इंतजार आदि पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से जानकारी प्राप्त कर पता रसी सुरागरसी कर मुलजिमान की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए। लगातार फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर ₹15000/- का इनाम घोषित किया गया था।

परिणाम स्वरूप S.T.F. उत्तराखंड व कोतवाली गंगनहर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.5.2024 को अभियुक्त इंतजार को पूर्वी दिल्ली से दबोचने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*विवरण ईनामी-*
1- इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन निवासी मलिक नगर मुरादनगर गाजियाबाद, हाल फ्लैट नंबर एल 150 आजाद नगर अपार्टमेंट थाना मधु विहार जिला पूर्वी दिल्ली

*पुलिस टीमः-*
१- उप निरीक्षक आनंद मेहरा
२- हेड कांस्टेबल देवेंद्र मंमगाई(STF)
३- हेड कांस्टेबल रवि पंत (STF)
४- कांस्टेबल नितिन (STF)
५- कांस्टेबल चेतन (गंग नहर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here