मेटा के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आज अचानक ठप्प हो गया है। खास बात यह है कि न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया है। यूजर्स को लॉग इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही है। वहीं जिन यूजर्स का पहले से ही फेसबुक लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए थे।
यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर अपना फेसबुक को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक 8:52 मिनट पर अचानक बंद हो गया था। केवल फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा का ही इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया है
बता दें कि एक्स पर एक तरफ जहां लोग फेसबुक इस्तेमाल को लेकर शिकायत कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोग जबरदस्त भी मीम्स शेयर कर रहे है।