हरिद्वार/लक्सर
07 जुलाई 2024।लक्सर में फ्लाईओवर पर युवक पर सरेआम फायर कर जान से मारने की नीयत से आत्मघाती हमला करने का एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
*आरोपी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उठाया ये कदम*
बीते दिनों लक्सर के फ्लाईओवर पर दो बाइकसवार बदमाशों ने एक युवक दानिश निवासी बसेड़ी खादर को गोली मारकर फरार हो गए थे। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था। 4 जुलाई को प्रवेज पुत्र जाकिर निवासी बसेडी खादर थाना कोतवाली लक्सर द्वारा उसके पुत्र पर जान से मारने की नियत से फायर कर गंभीर रूप से घायल होने के सम्बन्ध में अभियुक्त सावेज पुत्र मुन्ना व अरमान पुत्र महमूद के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे।
गठित पुलिस टीम ने कल 06 जुलाई को घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त सावेज पुत्र मुन्ना हसन निवासी पीपली को घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानलेवा हमले की वजह-
कुछ समय पहले आरोपी व घायल दानिश के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी सावेज़ की अपने गांव में पिटाई कर दी थी। जिसमें सावेज को खुद की बेइज्जती महसूस हुई और उसका बदला लेने के लिए दानिश पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई।
कोतवाली लक्सर में पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 631/24 धारा 109,3(5) बीएनएस में धारा 3/25 आमर्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त सावेज पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम पीपली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र-19 वर्ष न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।