“अलविदा बीरू” नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बीरू को शोक सलामी देते हुए एसएसपी हरिद्वार

रिपोर्टर:- सकुन अंसारी

हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस को 17.5 वर्ष सेवा देने वाले “बीरू” का आज निधन हो गया है।  वर्ष 2006 में फिल्लौर  (पंजाब) से प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखंड पुलिस का सदस्य बना था। “बीरु” महत्वपूर्ण अश्व था। जिसने लगभग साढ़े 17.5 वर्षों की शानदार सेवाएं दी।

2017 से वर्ष 2020 तक राज्य स्थापना दिवस परेड, वर्ष 2010 महाकुंभ, वर्ष 2016 अर्ध कुंभ, कांवड़ मेला, एवं इस दौरान के सभी महत्वपूर्ण स्नानों में “बीरू” ने बेहतरीन सेवाएं दी। 21 वर्ष 03 माह की आयु में “बीरू” का अधिक उम्र एवं पैर में लैमिनाईटिस रोग से ग्रसित होने के कारण आज देहांत हो गया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल सहित हरिद्वार पुलिस ने शोक सलामी दी। उत्तराखंड पुलिस को लगातार 17.5 वर्ष सेवा के लिए राजकीय सम्मान के साथ विदाई की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here