बाबरखान,आईक्यू न्यूज़24x7
देहरादून। रायवाला से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।इस जघन्य आपराधिक घटना में बेटी का साथ देने की बजाय उसकी मां अपने हैवान पति का साथ देती रही। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायवाला से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है जिसने देवभूमि को भी शर्मसार कर दिया है। एक हैवान पिता पर अपनी ही नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का हैवानियत भरा मामला सामने आया है। पड़ोसियों की शिकायत के बाद रायवाला थाने में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
प्रशिक्षु आईपीएस और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ कुछ पड़ोसी लोग थाने आए। उन्होंने बताया कि नाबालिग के साथ उसका पिता लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है। पीड़िता ने जब इस बात को अपनी मां को बताया तो मां ने पीड़िता को चुप कराते हुए अपने पति का साथ दिया। इससे पीड़िता के पिता का हौसला बढ़ गया और वह अपनी काली करतूत को लगातार अंजाम देता रहा।
शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा दिया अब पुलिस पीड़िता के पिता को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है।