हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध मदरसे व मस्जिद को बीते गुरुवार को नगर निगम ने ध्वस्त दिया था। इसके बाद बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंसा भड़क गई। हिंसा भड़कने से उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को जला दिया। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी, इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। जिसमे गफूर बस्ती निवासी जॉनी और उसके पुत्र अनस की मौत हो गई आरिस पुत्र गौहर 16 वर्ष, इसरार व सीवान निवासी बनभूलपुरा, फहीम निवासी गांधीनगर की भी जान चली गई।लगभग 300 लोग घायल हो गए हैं। जिसमे ज्यादातर पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल है।
गुरुवार को भडकी हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गईं। बिगड़ते हालात को देखते हुए अधिकारियों ने फैसला किया है कि शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे। परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
हल्द्वानी हिंसा के मद्देनजर पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।