बाबर खान,
हरिद्वार 17 मार्च।
उत्तराखंड शासन के अपर सचिव हरक सिंह रावत का रविवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। शाम को उनका अतिंम संस्कार हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया। उनके पुत्र राहुल रावत ने चिता को मुखाग्नि दी।
बताया जा रहा है, स्वर्गीय हरक सिंह रावत लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। आज सुबह निरंजपुर, देहरादून में अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। मूलरुप से चमोली के रहने वाले स्वर्गीय हरक सिंह रावत अपने पीछे पत्नी, पुत्र और पुत्री को छोड़ गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव हरक सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। हंसमुख और मिलनसार हरक सिंह रावत की गिनती ईमानदार अधिकारियों में की जाती थी। उन्होंने अपर आयुक्त गढ़वाल समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई।हरक सिंह रावत हरिद्वार जनपद में भी विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, पूर्व गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार सहित उत्तराखंड शासन के विभिन्न आईएएस और पीसीएस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।