संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। लेकिन, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई।
सत्र के शुरू होते ही एनडीए के सांसदों ने पीएम मोदी का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा, मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ और ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे लगे
महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी
सत्र के 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी। इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है।
पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज
संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने दिखा दिया है कि विकास के आगे नकारात्मकता हमेशा फेल होगी। पीएम ने कहा कि जो देश हित में सोचता है, उसके साथ हमेशा जनता रहती है।
उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि सदन में चुनावी हार का गुस्सा निकालने के बजाय काम करना चाहिए। मोदी ने कहा मेरी सलाह है कि आपको नकारात्मकता छोड़कर, सकारात्मकता को अपनाना होगा तभी जनता फिर से मौका देगी