स्मैक तस्करी में दंपत्ति सहित चार गिरफ्तार,लाखो की नशा सामग्री बरामद

बाबर खान, मुख्यसंपादक 

हरिद्वार। गुरुवार देर रात ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने  नशा तस्करी करने वाले दम्पति व उसके साथी दो कुख्यात स्मैक तस्कर को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश के बाद लाखो रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार , आरोपी दंपति ने नशा सामग्री बेचकर कमाई गई संपत्ति से सुभाष नगर में मकान भी खरीदा हुआ है। पुलिस से बचने के लिए पति अपनी पत्नी से नशा बिकवाता था और उसके निशाने पर स्कूल कॉलेज में पढने वाले छात्र-छात्रायें रहते थे। पुलिस ने दम्पति के साथ दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि पिछले कुल सालों से पति पत्नी दोनों स्मैक तस्करी में लिप्त थे। गुप्त सूत्रो से इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।

जिसके बाद नारकोटिक्स सेल व पुलिस की संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल बिठाते हुये काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू निवासी ग्राम लादपुर खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार, शहजाद उर्फ गड्डी निवासी ग्राम जबर्दस्तपुर रूडकी हरिद्वार और आरोपी दंपत्ति को रंगे हाथ दबोच लिया। उनके कब्जे से कुल 308 ग्राम स्मैक, 14000/- नगदी, डिजिटल तराजू एंव डील के दौरान प्रयोग की गई i20 कार बरामद की। आरोपी दंपत्ति में से पति अभिषेक राजपूत निवासी सुभाषनगर कुछ समय पूर्व ही एन.डी.पी.एस. एक्ट में जमानत पर रिहा हुआ था उसकी पत्नी भी एन.डी.पी.एस. एक्ट में पूर्व से फरार चल रही थी। बरामद माल के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गयाहै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here