स्कूलों के बाहर मंडराने वाले 14 मनचलों को पुलिस ने सिखाया सबक, 08 मोटरसाइकिल की सीज

बाबर खान
हरिद्वार/पिरानकलियर/भगवानपुर
05 अक्टूबर 2024।

स्कूलों की छुट्टी के दौरान स्कूलों के बाहर मंडराना मनचलों को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लेते हुए उनके दुपहिया वाहनों को सीज कर दिया।

नाबालिक व महिला सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्कूलों की छुट्टी के दौरान लगातार गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में कलियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत सभी स्कूलों के आसपास गस्त चेकिंग कर स्कूलों के आसपास बेवजह घूम रहे 08 मनचलों को हिरासत में लेते हुए 05 दुपहिया वाहन सीज किए गए। एक और मामले में दिनांक 04.10.2024 को चेकिंग के दौरान कलियर पुलिस की कॉलेज जाती छात्राओं ने मौखिक रूप से सूचना दी कि एक व्यक्ति अक्सर स्कूल खुलने तथा छुट्टी के समय आने-जाने वाली लड़कियों पर नजर रखता है, किसी दिन कोई गंभीर अपराध कर सकता है।

सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायत के अनुरूप संदिग्ध रूप से छात्राओं के आगे पीछे घूमते हुए एक युवक अंकित को बाइक सहित पुलिस ने दबोच कर धारा 170 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही बाइक सीज की गई।

वहीं थाना भगवानपुर दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को थाना भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सभी स्कूलों के आस-पास गश्त व चैकिंग की गयी आसपास बिना वजह घूमने वालो वो आवारागिरी करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 06 मनचलों लड़को के विरूद्व 81पुलिस एक्ट के तहत कर 03 मोटरसाईकिल सीज़ की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here