सुनसान रास्तो पर महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो चैन स्नैचर गिरफ्तार

 बाबर खान 

हरिद्वार/ज्वालापुर

22 जून 2024।

नशे की लत पूरी करने के लिए सुनसान रास्तों पर चलती महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

बीते 09 जून को प्रियंका शर्मा पत्नी नितिन शर्मा निवासी मोहल्ला चाकलान द्वारा वादिया के गले से चैन खींचकर ले जाने के संबंध में 02 अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए हैडपम्प नहर पटरी से 02 अभियुक्तों दानिश पुत्र मुजफ्फर निवासी ग्राम घोड़ेवाला थाना बहादराबाद हरिद्वार व साहिब पुत्र असलम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को लूटी गई चैन, पैंडेंट व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त नशा करने के आदि हैं नशे की लत पूरी करने के लिए सुनसान रास्तों पर राहगीरों को निशाना बनाते थे। अभियुक्त दानिश पूर्व में भी लूट नकबजनी में अन्य थाने से जेल भी जा चुका है।

दानिश पराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-1156/22
धारा 392.411.120B IPC ( कोतवाली मंगलोर)
2-मु0अ0स0-222/2022
धारा 380.457.411 IPC (थाना बहादराबाद)
3-मु0अ0स0-195/22
धारा 394.411.34 IPC
(कोतवाली गंगनहर)
4-मु0अ0स0-186/2023
धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
(कोतवाली मंगलौर)
5-मु0अ0स0-665/2023
धारा 665/2023
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
(थाना सिडकुल)

साहिब अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-641/2023
धारा 323.324.504.506 IPC

बरामदगी-
1-01अदद पीली धातु की चैन
2-01अदद पीली धातु का पैन्डिट ओम लिखा हुआ
3- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उ0नि0वीरेंद्र सिंह नेगी
4-उ0नि0विकाश रावत
5-हे0का0 प्रेम सिंह
6-का044 सुनील शर्मा
7-का01190 आलोक नेगी
8-का0838अमित गौड
9-का0 वसीम (CIU)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here