सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर हरिद्वारपुलिस ने कसा शिकंजा, 128 लोगो के खिलाफ की कार्यवाही

बाबर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर
05 सितम्बर 2024।

हरिद्वार पुलिस ने खुले या सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 128 लोगो से सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले से पुलिस अधिनियम के तहत 33800 का जुर्माना वसूला।

 

जनपद हरिद्वार में आज घाटो/ रोड/ ढाबे /सार्वजनिक स्थानों/ खुले में बैठकर शराब पीने वालों 128 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई पुलिस अधिनियम(81)के अंतर्गत ₹ 33,800/ संयोजन शुल्क वसूला गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार घाटों / रोड/ ढाबे/ सार्वजनिक स्थान/खुले में बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाई के क्रम में जनपद में अलग- अलग थानों द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।

कोतवाली ज्वालापुर के क्षेत्र में रेलवे रोड, ट्रक यूनियन के पास, हरिलोग के आसपास, जटवाड़ा पुल के आसपास से  81 पुलिस एक्ट की कार्यवाही- 45 व्यक्तियों से संयोजन शुल्क ₹12250 वसूला गया।

कोतवाली लक्सर क्षेत्र में
कस्बा लक्सर, सुल्तानपुर, रायसी, भीखकमपुर 81 पुलिस एक्ट की कार्यवाही 39 व्यक्तियों से संयोजन शुल्क- ₹10050

कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में थाना क्षेत्रांतर्गत 81 पुलिस एक्ट की 14 कार्यवाही की गई और संयोजन शुल्क- 4000।

कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में थाना क्षेत्रांतर्गत 81 पुलिस एक्ट की 30 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई 30 और ₹7000/ संयोजनशुल्क वसूल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here