“सरकार जनता के द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार । मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओ में सम्मिलित /चिन्हित कार्यक़म “सरकार जनता के द्वार” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम भगतनपुर-आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर के ग्राम इक्कड़ में जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार श्रीमती संदीप शर्मा उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, श्री गजेन्द्र सिंह वन दरोगा, श्री बुरहान अली, श्री इंदर सिंह एवं सत्यम, अल्ताफ़ आदि ने जनता की समस्याओं को सुना किया।

“सरकार जनता के द्वार”

कार्यक़म में जनता द्वारा 80 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे ज्यादातर राशनकार्ड न बनना,आयुष्मान कार्ड न बनना, पेयजल की समस्या और गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड बिल्कुल नही बनाये जा रहे ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों को निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार प्रेषित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here