हरिद्वार/मंगलौर 14 नवंबर 2024।
मंगलौर क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मेरठ से रुड़की की तरफ तेज गति से जा रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मेरठ से स्कॉर्पियो कार में आठ लोग सवार होकर रुड़की की ओर जा रहे थे मंडी समिति के पास गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार दो लोग मुकुल और शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पांच लोगों को भी गंभीर चोटे आई
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। एक गंभीर रूप से घायल सुजल ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि यह लोग बारात में रुड़की के चंद्रपुरी में जा रहे थे। सिविल अस्पताल पहुंचे अन्य बारातियों ने बताया कि सभी अलग अलग गाड़ियों में मेरठ से रुड़की जा रहे थे।